सत्यम श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्टर IBN NEWS बलरामपुर
ग्राम भावनियापुर निवाशी अरुण कुमार श्रीवास्तव का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल मृतक सुबह करीब 6 बजे घर से मिहींपुरवा जा रहा था और उधर से नानपारा चीनी मिल से ट्रैक UP78BN9705इस नंबर का ट्रैक गोकुलपुर गन्ना सेंटर आ रहा था गायघाट रामपुर रोड पर पकड़िया दिवान के पास बाइक और ट्रैक की टक्कर हो गयी
जिसमे बाइक चालक अरुण कुमार श्रीवास्तव पुत्र बहोरि लाल श्रीवास्तव निवाशी भावनियापुर बंघुसरी को गंभीर चोटें आई मौके पर परिजनो ने आनन फानन में घायल को मिहींपुरवा सरकारी अस्पाल पहुचाया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया यह पूरा प्रकरण तुरंत संबंधित थाना मोतीपुर के संज्ञान में लिया गया और मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर एक्सीडेंट होने के बाद ट्रैक चालक ट्रैक लेके फरार हो गया जिसको भावनियापुर के ग्रामीणों ने बाद में गोकुलपुर गन्ना सेंटर पर पकड़ा और मौके पर थाना मोतीपुए की टीम के सुपुर्द कर दिया ट्रैक चालक ट्रैक को गन्ना सेंटर पर खड़ा कर के फरार हो गया पर अन्य चालक से ट्रैक को थाना मोतीपुर पहुचाया गया