फ़िरोज़ाबाद- खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गॉव द्वारिकापुर में पेड़ पर लटका मिला शव ।
गॉव वाले भी हो गए आश्यर्चकित कि शव को कौन लाया और कहा से आया।
सुबह जब लोग घर से बाहर निकल कर आये तो उन्हें पेड़ पर शव दिखाई दिया
उसकी पहचान की पर हो नही सकी।
गॉव वालों ने पुलिस को सूचना दी फिर तत्काल में थाना क्षेत्र का फ़ोर्स पहुंचा
शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से उतारा गया
युवती को पेड़ से हत्यारों ने उसी की साड़ी को उसके शरीर से उतारकर उसी से लटका दिया
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अजय सिंह चौहान भी पहुंच गए।
रिपोर्ट के समय अभी युवती उसी स्थान पर है
