संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
06/12/2020 अयोध्या – 6 दिसंबर को लेकर बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान। 6 दिसंबर को 28 वर्षो तक लोगो ने मनाया।लेकिन अब मनाने की जरूरत नही।सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंदिर के हक में आया उसे स्वीकार किया गया।हम हिंदुस्तान के वफादार मुसलमान है। हम संविधान का सम्मान करते है।मुसलमान यौमेगाम और हिन्दू समाज शौर्य दिवस नही मनाए , देश की जनता से अपील है। 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने अयोध्या विवादित स्थल गिराई थी।