Breaking News

बड़ी खबर : लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत

IBN NEWS

चारा घोटाला मामला: लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत

अब जेल से आयेंगे बाहर, दिल्ली AIIMS में चल रहा इलाज

आपको बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद यादव जेल की सजा काट रहे हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर जमानत की गुहार लगाई गयी थी.

रांची: बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े इस चारा घोटाले में इन्हें जमानत मिली. अब ये जेल से बाहर आ जायेंगे.

अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान दी.

आपको बता दें कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इससे पहले वे रांची के रिम्स में इलाजरत थे.

लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल के अनुसार 9 अप्रैल 2021 को दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद की सजा की आधी अवधि पूरी हो गयी है. रांची की सीबीआइ कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को सात साल की सजा सुनाई है. चारा घोटाले में लालू प्रसाद की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …