ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
सैयदराजा । सदर कोतवाली पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता मिली जिसने अपहरण किए गए एक 4 वर्ष के बच्चे को छुड़ाया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया। सदर कोतवाली क्षेत्र के है जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर देर रात दिलदार नगर निवासी 4 वर्षीय बच्चे अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया ।
दरअसल अपरहित बच्चा गाजीपुर जनपद कितने दिलदार नगर थाना क्षेत्र के निवासी तौकिफ खान का पुत्र 4 वर्षीय अब्दुल रहमान अपने घर के बाहर खेल रहा था जिसके बाद वह गायब हो गया था । घरवालों ने घंटो खोजबीन करने के बाद बच्चे के नहीं मिलने पर इसकी सूचना दिलदारनगर पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी । इसके बाद अपहरणकर्ता के देर शाम खबर मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करके बच्चे को छुड़ाया ।
बच्चे को और अपहरणकर्ता को सदर कोतवाली पुलिस ने दिलदारनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया । सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अपहरणकर्ता को फिरौती की रकम अदा करने के बहाने नेशनल हाईवे 2 पर बुलाया गया जहां घेराबंदी करके बच्चे को मुक्त कराया गया और अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया।