रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
जहरीली शराब की घटना के बाद मांडलगढ़ क्षेत्र में अवैध हथकड़ी शराब के खिलाफ शनिवार को अभियान छेड़ा गया। नसीराबाद से लगाए गए सहायक आबकारी अधिकारी अचल सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम बीगोद थाना क्षेत्र में दबिश दे रही है।

बीगोद थाने के जालिया गांव के नजदीक बनास नदी में अवैध हथकड़ी शराब के प्लास्टिक से भरे ड्रम मिले जिनको नष्ठ करने की कार्रवाई की गई वही बीगोद कस्बे की कंजर कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर भी टीम द्वारा दबिश दी गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जहरीली हथकड़ी शराब पीने सारण का खेड़ा गांव में एक महिला सहित चार जनो की मौत हो गई थी जिसके बाद एक दर्जन अधीकारियो व कार्मिकों को निलंबित किया गया था।