जोजवा गांव में एक डंपर ने एक शिक्षक को चपेट में लिया जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बीगोद थाना अधिकारी जसवन्त सिंह के अनुसार क्रेशर गिट्टी से भरे एक डंपर के नीचे बाइक सवार शिक्षक रलायता निवासी भवानी शंकर शर्मा उम्र 44 वर्ष जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।डंपर को जब्त कर लिया गया है।
मृतक शिक्षक प्रातपगढ़ क्षेत्र की स्कूल में पढ़ाते है और सर्दी की छुट्टियां होने से घर लौट आये थे।
जोजवा गांव में विकिट मोड़ पर सामने से आ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद बीगोद थाना अधिकारी जसवन्त सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को मांडलगढ़ मोर्चरी लेकर आए।
