रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुर
27अगस्त 2019 अदलहाट मिर्ज़ापुर – स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेव गांव से दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी हो गया । सूत्रों के अनुसार बताया जाता है । कि कृष्ण कुमार पटेल पुत्र श्यामनारायण पटेल ग्राम लोढ़िया पोस्ट डॉढ़ीराम जनपद मिर्ज़ापुर के मूल निवासी है । जो कि अपने ससुराल बरेव गांव भरत पटेल पुत्र राम जी पटेल के यहाँ अपने निजी साधन बाइक से आया था । और 27 अगस्त 2019 को बाइक घर के पास दरवाजे पर खड़ा किया था । तभी 1: 30 बजे दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी दूसरी लगाकर बाइक लेकर फरार हो गया । जो बाइक राजकुमार पटेल के नाम से है । बाइक का नंबर यू पी 63 यू 5079 है ।