रिपोर्ट प्रमोद गर्ग IBN NEWS बीगोद राजस्थान
बीगोद— कोरोना को लेकर आमजन को जागरूक करने ,सुरक्षित जीवन जीने के लिये मास्क वितरण किये। समाजसेवी महावीर दाधीच ने केंद्र व राज्य सरकार गाईड लाईन कोरोना का उपचार जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं मास्क ही वैक्सीन है। सोशल डिस्टेंसिंग रखना ही कोरोना से बचाव है। संदेश देने के लिए आमजन, राज्य कर्मचारियों को निशुल्क मास्क का वितरण किया।
मास्क का वितरण उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी व डिप्टी विनोद कुमार ने शुरू किया गया। साथ ही चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग ,विद्युत विभाग ,शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग व पुलिस थानों के सभी कार्मिकों को मास्क वितरण किया गया। सावधानी बरतने के लिये कहा। (फोटो कैप्शन- पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित करते )