संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ बंद हुई, अयोध्या से लखनऊ चलने वाली इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेन चलाने की पुनः मांग
15/12/2020 मवई अयोध्या – भारतीय जनता पार्टी रूदौली नगर के पूर्व अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर अयोध्या(फैज़ाबाद)से प्रतिदिन लखनऊ जाने व आने वाली पैसेंजर ट्रेन 54231/54234 व कानपुर अनवरगंज तक जाने व आने वाली इण्टरसिटी ट्रेन 14221/14222 जो गत 24 मार्च 2020 लाक डाउन की अवधि से रेल विभाग ने अधतन बन्द कर रखी है।जिससे आम जन मानस को घोर परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा नेता श्री शास्त्री ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल,मंडलीय रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ,लल्लू सिंह सांसद फैज़ाबाद,रामचंद्र यादव विधायक रूदौली को पत्र भेजकर कहा है कि इन दोनों ट्रेनो से दैनिक यात्रियों,किसान,ब्यापारी,छात्र,निर्धन,मरीज,अधिवक्ता,वादकारी,महिला आमजन यात्रा करते थे जिसके बन्द हो जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इन दोनों ट्रेनों के अलावा अन्य कोई ट्रेन आस पास के दर्जनों स्टेशनों से यात्रा करने के लिए संचालित नही है।उन्होंने जनहित में पैसेंजर व इण्टरसिटी ट्रैन अविलंब चलाये जाने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि ट्रेनो के बंद होने से लोगो को सड़क मार्ग से डग्गामार वाहनों से यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।