रिपोर्ट – जितेन्द्र निषाद
देवरिया । समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम चौथे दिन भागलपुर ब्लाक के नरसिगडाण व पनिका मे चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया चौपाल के आयोजक ब्लाक प्रभारी हरेराम यादव जी ने की चौपाल को सम्बोधित करते हुए सपा नेता बेचु लाल चौधरी ने कहा की किसानो के साथ अत्याचार कर रही यह भाजपा सरकार पुजिपतीयो की हो गयी है और प्रदेश को और देश को ग़ुलाम बनाना चाहती है इस सरकार मे आम आदमी की भी ग़ुलाम बनाना चाहती है।
सपा नेता विजय रावत ने कहा देश व केन्द्र की प्रदेश की भाजपा सरकार किसानो का अपमान कर रही है इस सरकार मे किसानो नौजवानों का कोई भला नही होने वाला। राम जोगेन्द्र भारती ने कहा की सपा ही एक एैसी पार्टी है जो सबका सम्मान करती है इस सरकार ने सब लोगो का सम्मान किया है लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है सभी तबक़ा परेशान हो गया है इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक हरेराम चौधरी ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया इस दौरान मुख्य रूप से हरे राम चौधरी उदयवीर यादव घरभरन जितेश यादव उमेश भारती अनिल शर्मा बिरजू गुप्ता हरीश चन्द्र श्रिवास्तव विकाश यादव राजन यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे चौपाल कीअध्यक्षता राम प्रवेश राजभर ने की।