लम्बे समय तक मुन्ना सिंह चौहान के सानिध्य में रहकर राष्टीय लोकदल की राजनीति से क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले वर्तमान भाजपा नेता विनय सिंह इस बार तारुन ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने को मैदान में उतरने का बीड़ा उठा लोगो को चौकाया हैं।
कहा हमेशा गरीबो मजलुमो की मद्त करना ही मेरी पहचान है। उसके लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले रहते हैं जो भी पीड़ित व्यक्ति आता है उसकी मैं मद्त करता हूं।