ओवैसी के गढ़ में AIMIM से आगे निकली बीजेपी
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों में केसीआर की पार्टी टीआरएस 56 सीटों के साथ पहले नंबर और 49 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रही हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली है.!
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. देश के सबसे बड़े नगर निगम में से एक GHMC चुनावों के नतीजों पर गृह मंत्री अमित शाह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है.
दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों में केसीआर की पार्टी टीआरएस 56 सीटों के साथ पहले नंबर और 49 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रही हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की विकास की राजनीति में भरोसा जताने के लिए तेलंगाना की जनता का आभार. हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के लिए जेपी नड्डा जी और बंदी संजय कुमार को बधाई. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम सराहनीय है!
इसे बीजेपी के एतिहासिक जीत बताते हुए कहा, “हैदराबाद GHMC चुनावों में बीजेपी के लिए ऐतिहासिक परिणाम पीएम मोदी के विकास और शासन मॉडल के प्रति लोगों के विश्वास और समर्थन को दर्शाता है!
उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दी गई थी कि गली के चुनाव में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है और उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का निरादर है.
बीजेपी नेता नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि हैदराबाद की जनता ने गुड गवर्नेंस की राजनीति को बढ़ाने के लिए बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी सीएम ने मैदान में उतरकर लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया. ये चुनाव पूरे भारत में बीजेपी के विस्तार को दर्शाता है!