Breaking News

तृणमूल कांग्रेस के नेता द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अनूपपुर । ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस कि नेता सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम और मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के नेतृत्व में अनूपपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का बयान घोर आपत्तिजनक एवं निंदनीय है यह बयान सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा की भावना अंतर्निहित है

संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार राज्य समाज के कमजोर वर्ग में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषता अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उनके सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा हमारा संविधान या संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सके ,लेकिन तृणमूल कांग्रेस की नेता द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भिखारी कहा जाना आईपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन है ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने कार्यवाही की मांग की है उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विकसित भारत का रोड मैप है,भाजपा का संकल्प पत्र:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल …