Breaking News

अधिकारी की हुई शिकायत स्व सहायता समुह की महिलाओं से लिया ब्लेंक चेक

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

शहडोल –मध्य प्रदेश सरकार जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में लगा है वहीं कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपने विभाग को बदनाम कर रहे हैं इसी तरह की धटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी से मिली है जहाँ मुस्कान ग्राम संगठन एवं साधना स्वसहायता समूह कुदरी के खाते से गबन हुआ है ग्राम पंचायत कुदरी के मुस्कान ग्राम संगठन से 39000 रुपए का चेक सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव(नोडल) द्वारा ले लिए गया और बोले की हम ग्राम संगठन के लिए आवश्यक सामग्री मगाएंगे

ऐसा बोलकर उन्होंने चेक बुक ले लिए और आज दिनांक तक ना सामग्री मिला और ना ही पैसा वापस हुआ जब सदस्य बोले की सर सामग्री दे दीजिए तो उन्होंने ग्राम संगठन का सील पासबुक चेक बुक और ग्राम संगठन का पूरा रजिस्टर सी.एल.एफ जमा कर लिए और आज दिनांक तक सील पासबुक और रजिस्टर वापस नहीं मिला है ग्राम संगठन के दस्तावेजो में सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव (नोडल) द्वारा भारी अनियमितता की गई है.

जिससे स्व सहायता समूह को लेन देन करने में भारी असुविधा हो रही है और साधना स्व सहायता समूह के सी.सी.एल खाता से भी 25000 हजार रुपए का चेक क्रमांक 010607 द्वारा दिनांक 23/01/2017 को शौचालय बनवाने के नाम से ले लिए गया था आज दिनांक तक किसी को भी शौचालय की सामग्री नहीं दिया गया हैं और न ही समूह का पैसा वापस किया गया हैं पैसा मांगने पर उनके द्वारा बोला जाता है की तुम्हारे बाप का पैसा नहीं लिया हूं जो तुम मुझसे मांगते हो मेरे पास पैसे के मांग से फोन ना लगाना मैं तुम्हारे बाप का पैसा नहीं लिया हूं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …