रिपोर्ट बी. आर. मुराद IBN NEWS फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:शहर के बल्लभगढ़ ,हरफला रोड सीकरी गांव के प्लॉट नं 104 स्थित एक थर्माकोल बॉक्स बनाने वाली कंपनी एन डी थर्मोपैक में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई है | जिसमें कम्पनी को लगभग 50 लाख का भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है | कम्पनी के मालिक ज्ञानचंद का कहना है कि उनकी कम्पनी में यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई,इस घटना के कारण कम्पनी में उत्पादन के लिए रखा कच्चा माल जल गया है वहीं तैयार माल भी काफी मात्रा में जल गया है
उनका कहना था कि ईश्वर की कृपा से कम्पनी का कोई कारीगर,मजदूर हताहत नहीं हुआ है | वहीं उन्होंने बताया कि इस भीषण लगी आग से कम्पनी की छत को भारी नुकसान हो गया है | उन्होंने बताया कि इससे हमें लाखों रुपए का नुकसान हो हुआ है | ज्ञात रहे इस कम्पनी एन डी थर्मोपैक में थर्माकोल से बॉक्स बनाने का काम होता है जो पैकिंग के काम आते हैं | वहीं घटना के आग की लपटें आसमान छू रही थी,राहत की बात यही रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है |