रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
रामनगर के तीरवेनी नहर मे मोती पुर सरेह के पास एक 60 साल यूअक की लास मिली जिसकी पहचान बगहा 2 प्रखंड के लेट रियाउजुल अंसारी के पुत्र जमील अंसारी के रूप मे हुई है. जो की बिनवालीया बौद्सर पंचायत के सीधावो गाँव के वार्ड नम्बर 03 के रहने वाले है. बीती शाम को को लगभग 4.30 बजे जब वो नहाने के लिए घर से गया था तो शाम को घर वापस नहीं आया तो घर वाले ने पूरी छान बिन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला..
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अभिनन्दन सिंह ने लास को कबजे मे लिया और परिजनों को आने के बाद सौप दिया. लास का पोस्टमार्टम नहीं किया गया.
परिजनों मे उनके के बड़े भाई ने बताया की वो दिमागी हालात से कमजोर था..