खेत में भाई के साथ खेत की जुताई कर रहा था किसान
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सरेनी , रायबरेली । शनिवार की दोपहर को खेत जोत रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि किसान का अंतिम संस्कार रालपुर गंगा घाट पर कर दिया गया है ।
थाना क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे रालपुर गांव के रहने वाले किसान देवराज यादव उम्र 58 वर्ष पुत्र गंगासागर अपने भाई के साथ शनिवार की दोपहर को खेत जोत रहे थे कि तभी खेत के पास स्थित बाग में लगे मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी ने छेड़ दिया इससे मधुमक्खियां उग्र हो गई और देवराज पर टूट पड़ीं और साथ ही साथ उनके साथ खेत की जुताई कर रहे भाई व बैलों को भी काटा । उसके उपरांत उन्होंने शोर मचाया तो लोग वहां पर पहुंचे और माचिस से आग जलाकर धुआं कर दिया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और देवराज शिथिल हो चुके थे,परिजन उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले गए!गांव के मुन्ना यादव ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई । उधर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं मिली है । वहीं किसान के रिश्तेदार चंद्रशेखर ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।