अहरौरा – मीरजापुर – आज दिनांक 08.04.2020 को समय करीब 08.10 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रा अन्तर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी भोला हरिजन पुत्र परमेश्वर हरिजन उम्र करीब -20 वर्ष ने जरगो डैम के पास बबूल के पेड़ पर गमछे के फन्दे से लटककर मृत्यु कारित कर ली है मौके पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन व थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश जी चौबे मय फोर्स पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही की जा रही है।
परिजन भी आ गये है जिनका रो रोकर बुरा हाल है। मानिकपुर निवासी किन कारणों से घर से पांच किलोमीटर दूर गया? किन कारणों से ऐसी घटना घटी? अभी बदहवास माहौल में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट हरिकिशन अग्रहरि IBN NEWS अहरौरा, मिर्जापुर