ब्रेकिंग देवरिया: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 49 कार्य परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
भागवत भगत के नाम से इंटर कालेज बनाये जाने का दिया आश्वासन
सलेमपुर से तुरतीपार तक की सडक के फोरलेन बनाये जाने का किया घोषणा
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद में बंगरा बाजार में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजडीवाल के जयंती अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करते हुए 49 कार्य परियोजनायें लागत 120.56 करोड की लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वही सलेमपुर नवलपुर कुन्डौली भागलपुर से तुरतीपार तक फोरलेन किये जाने 19.51 किलोमीटर के चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लागत 261.93 करोड से कराये जाने का घोषणा किया। उन्होने भागवत भगत के नाम से इंटर कालेज भी स्थापित किये जाने को कहा। उन्होने इसके अलावे सांसद एवं विधायक गण द्वारा अन्य प्रस्तुत प्रस्ताव पर भी विचार किये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी अच्छे कार्य होगें, उसे हर संभव कराया जायेगा।