ibn24x7news
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि जेटली लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी थी। मई 2018 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था। वह इसके अलावा वह कैंसर से भी पीड़ित थे।