रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां पूर्व आईपीएस ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जान का खतरा बताया है।पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने अनंत सिंह द्वारा हत्या कराए जाने की आशंका जताई है।
अमिताभ दास ने भय में आकर डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।पूर्व आईपीएस ने संभावना जताई है कि अनंत सिंह सुपारी देकर उनकी हत्या करा सकते हैं।अमिताभ दास ने पुलिस मुख्यालय से तत्काल दो गोरखा जवानों की मांग की है।
बता दें कि अमिताभ दास ने हीं मार्च 2009 में बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित घर में ak-47 रहने की गोपनीय रिपोर्ट तत्कालीन बिहार निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश को दी थी। वर्ष 2009 के पांच मार्च को तत्कालीन जमुई स्थित बीएमपी 11 के कमांडेंट व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था। इसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी ने लिखा था कि उन्हें सूचना मिली है कि अनंत सिंह के पास एके 56, मशीन गन और एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध हैं। इस चिट्ठी को आईपीएस अधिकारी ने चुनाव आयोग को दिया था।