रिपोर्ट निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर ibn news
दरअसल यह पूरा मामला हुजूरपुर आर्यवत बैंक शाखा हुजूरपुर जनपद बहराइच का है जहां पर मुल्क राज गुप्ता नाम का थोक कराना व्यापारी है उसने दिनांक 11.12.2020को पच्चास हजार रुपए अपने खाता संख्या 613670500002578मे जमा किया था लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा पैसा चढ़ाया नहीं और जब प्राथी ने चेक पयाकपुर के व्यापारी के नाम काटा और खाते में पैसा न होने के कारण चेक निरस्त हो गया तब प्राथी ने अपने खाते का स्टेट मेंट निकलवाया तो पता चला कि उस दिनांक में पैसा ही नहीं जमा हुआ है
तब प्राथी ने मैनेजर से बात की तो महोदय द्वारा यह कहकर मना किया गया कि आप द्वारा उस दिनांक में पैसा ही नहीं जमा हुआ है प्राथी द्वारा जो बैंक की पर्ची मिली थी उसको दिखाया गया तब भी मैंनेजर द्वारा उसको मान्य नहीं किया गया तब पीड़ित द्वारा इलाकाई थाने में लिखित सुचना दी गई और रीजनल आफिसर आर्यवत बैंक मुख्यालय बहराइच में एक शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन मैनेजर महोदय मानने से अभी भी इंकार कर रहे हैं इस तरह से गरीबों की मेहनत की कमाई पर बैंक आफिसर ढाका डालने पर तुले हैं