रिपोर्ट :- निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर ibn news
दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत भिडयारी विकास खंड हुजूरपुर जनपद बहराइच का है जहां पर प्रधान मंत्री जी की अति महात्वाकांक्षी योजना स्वछ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता सामने आई जैसे कि बताते चलें कि कहीं पर पूर्ण निर्मित शौचालय नहीं मिले यहां तक की लगभग सारे जगहों पर सेप्टी टैंक कही पर नहीं बनाया गया प्रधान मंत्री आवास के तहत बनाये गये आवास में भी काफी घपला किया गया बताते चलें कि मदन सिंह का आवास अभी भी अध्र निर्मित पाया गया जब इसके बारे में मदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने हमको एक लाख बीस हजार रुपए में से केवल साठ हजार रुपए ही दिये जिससे कभी अधूरा पडा है और मनरेगा में भी बहुत धधली की गई है
कइ रास्ते पर मिट्टी पटाई का कार्य दिखाया गया है पर मौके पर कुछ अलग ही सीन मिली जानकारी के लिए बता दूं कि वहां पर मिट्टी पटाई का कार्य कराया ही नहीं गया चौदहवें आयोग के तहत आहरित धन में भी काफी घपला किया किया गया है कई ऐसे रास्ते ग्रामीणों द्वारा दिखाये गये जहां पर पूर्व प्रधान द्वारा खडन्जे का कार्य भी नहीं कराया गया और घन आहरित कराया गया जहां पर पूर्व प्रधान द्वारा खडन्जे का कार्य भी किया गया है
वहां पर घटिया किस्म के इटो से कराया गया जैसे कि पीले ईंट से लगाया गया है और कई जगहों पर इंटरलाकिगं दिखाई गई है और मौके पर काम नहीं कराया गया है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन जो बना है वहां पर प्रधान द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है और पंचायत भवन तक जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिगं दिखाई गई है पर वहां पर प्रधान द्वारा कोई रास्ता ही नहीं बनवाया गया है