रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा
इटावा:- जिले के थाना लवेदी के अंर्तगत थाने से 500 मीटर दूरी पर धुबयाई ग्राम है जहाँ पर चोरो ने धनसिंह के घर में की चोरी। उनकी पत्नी के कानों के कुंडल झटके जिससे उनके कान फ़टे उनके चिल्लाने से सभी जागे तब तक चोर खेतो की ओर भाग चुके थे तब सूचना पुलिस को दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। उनकी पत्नी को उपचार के लिये भेजा गया।