Breaking News

BREAKING: दो दिन पूर्व गायब हुए चार वर्षीय बालक को तो पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया किन्तु अपहरणकर्ता अभी भी पुलिस पकड़ से।

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। (देहात कोतवाली) अंतर्गत दो दिन पूर्व गायब हुए चार वर्षीय बालक को तो पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया किन्तु अपहरणकर्ता अभी पुलिस पकड़ से दूर जिसको जल्द ही पकड़ लिया जायेगा जिसका खुलासा आज सोमवार को दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को उक्त जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने दिया उन्होंने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया उन्होंने कहा कि सघन छानबीन से दबाव में आकर, अपहरणकर्ता ने अपहृत बालक को उसके घर के पास बाग में छोड़ भाग गए

जिनकी तलाश जारी है ज्ञातव्य हो कि बीते 8.अप्रैल को देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर बेदौली निवासी दिलीप कुमार उर्फ मिन्टू(वादी) द्वारा स्थानीय पर तहरीर दी गई कि वादी अपनी पत्नी आशा देवी और दो पुत्रों लगभग चार वर्षीय बालक आयुष व लगभग दो वर्षीय पीयूष के साथ बाहर सोया था कि रात करीब दो बजे में नींद खुलने पर आयुष वहां नही मिला ।

 

जिसके सम्बन्ध में कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-95/2021 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर, सम्बन्धित को घटना की गहनता से जांच कर यथाशीघ्र बरामदगी करने के लिए निर्देशित किया था प्रभारी एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के लगातार प्रयास एवं मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी सदर के सतत् पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के विजय कुमार चौरसिया, एसओजी, स्वॉट, फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा अपहृत बालक की खोज में अथक प्रयास करते हुए पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी जारी थी

 

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा लगातार आस-पास के क्षेत्रों व संदिग्ध स्थानों पर बृहद स्तर पर खोज एवं जांच की जा रही थी कि पुलिस द्वारा की जा रही सघन छानबीन से दबाव में आकर अपहरणकर्ता ने अपहृत बालक आयुष को 9/10.अप्रैल की रात्रि में उसके घर के पास बाग में छोड़ दिया गया प्रभारी एसपी ने बताया कि चार टीमें गठित किया गया है अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत् है व जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …