रिपोर्ट कुंदन कुणाल ibn24x7news पटनाछपरा : पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी टीम के एक दारोगा और एक सिपाही शहीद हो गए हैं. पूरी वारदात जिले के मढ़ौरा थाना इलाके की है. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं. एनकाउंटर की इस घटना में दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारूख शहीद हो गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मढ़ौरा बस स्टैंड के पास अचानक अंधाधुंध फायरिंग होने लगी|
एसआईटी की टीम पर अपराधियो की चलाई अंधाधुंध गोलियां।।मुठभेड़ जारी।।
लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक इस मुठभेड़ में एक दारोगा और एक सिपाही शहीद हो चुके थे. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग फायरिंग की आवाज सुनकर इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक हवलदार घायल भी हुआ है जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.।।वही इस मामले में एडीजी (मुख्यालय) ने बताया किछपरा जिले के मढ़ौरा में पुलिस टीम पर स्कार्पियो सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसमे एक अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार एवं एक सिपाही फारूख शहीद हुए हैं। एक सिपाही घायल हुए हैं।
यह टीम कुछ दिन पूर्व गड़खा थानान्तर्गत घटित गृह डकैती के कांड के उद्भेदन हेतु गठित SIT का हिस्सा थी और उसी सिलसिले में छापामारी कर मिले लीड्स के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।