रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 24 अगस्त- भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे में 2 दिन पूर्व हुई शिव कुमार बापना ,गुरुदत्त ओझा के मकानों में रात को हुई चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बारीकी से चोरी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को सुबह 3:30 बजे शिवकुमार पिता सज्जन सिह बाप ना के मकान को चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश चोरी करने की कोशिश की लेकिन मकान मालिक शिव कुमार बापना जाग हो जाने व चिल्लाने के कारण चोर भाग गये।
पुलिस को फोन द्वारा सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुंची जितने चोर भाग चुके थे। हैंड कांस्टेबल गोपाल प्रजापत ने बताया है की अज्ञात चोरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है संदिग्धको से पूछताछ की जा रही है मुस्तैदी से रात्रि को गश्त जारी है पुलिस टीमें बनाकर तलाश कर रही है उच्च अधिकारी के आदेश से टीम गठित की गई है पुलिस प्रशासन को ध्यान देकर कस्बे में चौक की चौकसी के साथ रात को गली मोहल्ले में पुलिस बल तैनात करना चाहिए ताकि आसपास क्षेत्रों में हो रही चोरियों को रोका जा सके कस्बे में चोरियों को लेकर खौफ बरकरार है।