Breaking News

Breaking: मोदरान में तीन-तीन गौशाला लेकिन कई बार रोड पर तड़प कर मर रही है गौमाता, लेकिन प्रशासन मौन

 

मनीष दवे  जालोर

जालोर/मोदरान :– जिले के मोदरान गांव में तीन-तीन गौ शालाएं होने के बावजूद क्षैत्र में सैकड़ों बेचारा गौ माता व गौ वत्स का गौ शाला संचालकों द्वारा रखरखाव नहीं करने पर सड़क पर पुरे दिन जगह जगह गांव में घुम कर पोलीथीन थैली व कचरा खाने के लिए मजबुर होकर घुमती रहती हैं जबकि बेचारा गौ माता व गौ वत्स आपस में लड़ने से कई बार किसी को भी चोटील कर घायल कर दे तो गांव के लोगों द्वारा बात का बंगदड और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं

लेकिन जब इन बैचारा गौ माता व गौ वत्स मनुष्यों द्वारा मार पीट कर कई बार गम्भीर रूप घायल कर मौत के मुंह में जाने के लिए छोड़ देते हैं तब रोड पर तड़प तड़पती हैं तब कोई भी ग्रामीण उनकी तरफ नहीं देखते है तो मौत के मुंह में चले जाते हैं तो आखीर में हमारा जालोर जिला प्रशासन व गौ शाला प्रबंधक किस वजह से गौ माता व नंदी को बाहर आवारा छोड़ देते हैं ।


सोमवार व मंगलवार को मोदरा गांव में एक नंदी आखरिया हनुमानजी मंदिर के पास पुराने कुएं के गड्डे में गिर गया था तब गांव के युवाओं व कल्याण सिंह चम्पावत ने जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला इसी तरह मोदरान रेलवे स्टेशन पर भी एक नंदी को किसी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया था तब जगमालसिंह राजपुरोहित व कई लोगों ने मदद कर पशु चिकित्सक दिनेश जॉंगीड व सोहन दान चारण को बुला कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई लेकिन कुछ राहत मिल गई फीर उस बीमार नंदी को रेवतड़ा से श्री रामदेव गौवर्धन गौशाला समिति की एम्बुलेंस सेवा बुला कर भीनमाल गौ शाला भीजवाया गया ।

इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर गांव में तीन तीन गौ शाला होने के बावजूद यह गौ माता व नंदी खुले क्यों घुम रहे हैं और कई बार ईन गौ माता व नंदी द्वारा राह चलते लोगों को घायल भी किया और प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद गांव में सैकड़ों की संख्या में हर जगह बेचारा गौ माता व गौ वत्स घुमते रहते हैं जिससे दुपहिया वाहन चालकों व पैदल जाने आने वाले राहगीरों को घायल करने के बावजूद प्रशासन व सभी गौ शाला प्रबंधक कमेटी मौन है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जालोर एवं भीनमाल में आयोजित होंगे विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आज। मनीष दवे IBN NEWS जालोर :– लोकसभा चुनाव में …