रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
महराजगंज जनपद के बाकी रेंज पनियरा वन विभाग के रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बीती रात बरहवा नर्सरी चन्दन चाफी से चार बोटा साखू की लकड़ी के साथ दो तस्करों को एक बाइक के साथ बरामद किया तथा उसके ऊपर बन विभाग के तरफ से करवाई कर दोनों को जेल भेजा गया ।