रिपोर्ट निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर ibn news
बहराइच। जिला बहराइच के ब्लाक जरवल के ग्राम पंचायत अन्भापुर में ग्रामीणों ने शिकायत की है कि पंचायत चुनाव का पांच साल बितने के बाद भी हम लोग पी एम आवास के लिए तरस रहे हैं आवास विहीन है परन्तु चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पात्र लाभार्थियों को आवास नहीं दे रहे मीडिया कर्मचारियों के पूछताछ करने पर कई आवास विहीन लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम प्रधान वोटों का रंजिशन अंजाम दे रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने पर भी हम ग्रामीणों को आवास नहीं दिया जा रहा है।