ब्यूरो रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि IBN NEWS मिर्जापुर
अदलहाट/मीरजापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास एक 25 वर्षीय युवक घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया l जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक अहरौरा थाना क्षेत्र के जुड़ूई गांव जे रहना वाला था और युवक घर से तीन चार महिने पहले निकला था हाजीपुर में एक रूम लेकर रह रहा था और युवक डीजल, कोयला का कारोबार करता था l वही दिन रविवार की सुबह मकान के अंदर संदीप भारती पुत्र स्वर्गीय नन्दलाल भारती फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया l सूचना पर पहूंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया l