रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
प्रखंड के जोगापट्टी के अंतर्गत हरपुरवा से बासोपट्टी पंचायत में जाने वाले मुख्य सड़क के पर नाले पर बना पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है। इस सड़क से निकलने में वाहनों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। क्योंकि अब तो भारी वाहनों तो कभी निकल ही नही सकता है आवगमन के दौरान यह काफी खतरनाक साबित हो रहा है , जो कभी भी ध्वस्त होकर बैठ सकता है। उल्लेखनीय है कि बीते दो साल पूर्व क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ से पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
लेकिन यहां नए पुल का निर्माण तो दूर इसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई है। बार बार मांग के बाद भी समस्या कायम है। वही जनप्रतिनिधियों के ध्यान भी बिचलित है जब कोई बड़ी घटना घटेगी तब जाकर इस मार्ग पर ध्यान पड़ेगा