फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की रात जरी कारीगर मोहम्मद हसन उम्र करीब बीस साल पुत्र मोहम्मद हसमत निवासी अंसारी मोहल्ला चौड़ा खंड़जा को वार्ड आठ के वसीम और शाहिद ने अपने दबंग साथियों के साथ जमकर मारा पीटा और साथ ही धमकी भी दी है कि यदि पुलिस में शिकायत की तब अंजाम अच्छा नहीं होगा। चोटिल मोहम्मद हसन ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोषियों पर कार्यबाही की मांग की है। लेकिन अभी तक किसी भी दबंग को पुलिस नहीं पकड़ सकी है दूसरी तरफ दवंग के करीबी लोग इस मामले को रफा दफा करवाने में लगे हुए है।
इसीलिये पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। पिछले दिनो वार्ड आठ में दबिश देने गई पुलिस पर भी यही दबंग लोगों ने हमला कर दिया था हालाँकि यह मामला भी निपटा दिया गया था और कोई कार्यबाही नहीं हो सकी। इसीलिये इनके हौसले बुलंद है।
रिपोर्ट कपिल यादव ibn24x7news बरेली