मवई अयोध्या – ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कतों का सामना बीएसएनएल मोबाइल धारकों को करना पड़ रहा है। लेकिन देश में फेल रहे संचार क्रांति को बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल धारकों को नए नए तोहफे दिए जा रहा है। लेकिन इन तोहफों से बीएसएनएल धारकों को कोई फायदा नही मिल पा रहा,
आए दिन नेटवर्क की खराबी बनी रहती है। जिसके चलते मोबाइल सेवाएं निर्जीव बन गई है। इसके चलते ग्राम नेवरा, संडवा, कोटवा, रानेपुर,आदि गांवो के सैकड़ों उपभोक्ताओं का अपने देश विदेश में रहने वाले परिजनों से संवाद नहीं हो पाता। नेवरा में स्थापित बीएसएनएल का एक्सचेंज व टॉवर की हालत बद से बदतर है। आए दिन बीएसएनएल के नेटवर्क में खराबी रहने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं में आक्रोश है।