रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में गदपुरी ग्राम विधानसभा पृथला जिला पलवल मैं मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश के प्रभारी डॉक्टर मेघराज ने शिरकत किये | विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की बीएसपी पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा वाली पार्टी है बहुजन समाज पार्टी संतो महापुरुषों की मानवतावादी राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी है |
बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलितों के मसीहा मान्यवर साहब कांशीराम बहन कुमारी मायावती जिनकी विचारधारा मानवतावादी राष्ट्रवादी समाजवादी विचारधारा वाली पार्टी है यह संपूर्ण भारत के दलितों शोषित पिछड़े माइनॉरिटी और सर्व समाज के हितों की बात करने वाली पार्टी है इसमें सभी समुदाय के और सभी धर्मों को समान रूप से मान सम्मान मिलता है उन्होंने कहा हमने पहले विधायक टेकचंद शर्मा को यहां से टिकट देकर ब्राह्मण समाज को सम्मान देने का काम किया था लेकिन उन्होंने वादाखिलाफी की और पार्टी छोड़कर चले गए लेकिन जनता अभी भी बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं वह अकेला विधायक ही गया है इस बार जनता जिसको भी एमएलए बनाएगी हम उसे मंत्री बनाने का काम करेंगे और जब वह मंत्री बन कर आएगा तो इस पृथला विधानसभा को गोद लेने का काम करेंगे और यहां की जनता के जो भी दुख दर्द हैंz|
वह सभी दूर करने का काम करेंगे उन्होंने कहा की पिछली बार हमने से जाट बिरादरी के मनधीर सिंह मान को लोकसभा की टिकट देकर सम्मान देने का काम किया था | लेकिन वह जीतकर नहीं आ पाए इसमें मनधीर सिंह मान की हार नहीं है हमने तो जाट समाज को टिकट दिया था लेकिन जाट समाज के लोग बहरूपिया की विचारधारा मैं उलझ गए और अपने और अपने राष्ट्र का दुर्भाग्यपूर्ण विकास नहीं कर पाए | माननीय मेघराज ने कहा कि इस बार जितने भी पृथला विधानसभा से विधायक पद के दावेदार हैं वह शपथ लें कि जिसको भी टिकट बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती की तरफ से आएगा उसका सब लोग सम्मान करेंगे और उस को जिताने का काम करेंगे पृथला विधानसभा से फिलहाल 4 एमएलए प्रत्याशी के दावेदार हैं |
माननीय डॉक्टर मेघराज ने कहां की बीएसपी पार्टी सबका सम्मान करती है उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हुई बारिश में जो भी महिलाएं आई थी उनको आयोजन में आए लोगों से सम्मान देने के लिए कहा और कहा कि पंडाल में महिलाओं के लिए जो नौजवान भाई हैं वह उनको सीट देने का काम करें साथ ही उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती की सरकार थी | वहां पर गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए थे या वह जेल में थे लेकिन मौजूदा हालत में बीजेपी की सरकार है उसमें एक लड़की के साथ बीजेपी का विधायक बलात्कार करता है और उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है और उसके पिता को भी मार दिया जाता है उसकी मौसी का भी मर्डर करवा दिया जाता है और उस लड़की का भी एक्सीडेंट करवा दिया जाता है लेकिन वह लड़की आज जिंदगी मौत के बीच जूझ रही है |
अस्पताल में वेंटिलेटर पर लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे एमएलए को अपनी पार्टी से निकाला तक नहीं यह बीजेपी पार्टी जनता विरोधी महिलाओं की विरोधी महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली गरीबों का उत्पीड़न करने वाली पार्टी है | उन्होंने कहा सीएम खट्टर के प्रोग्राम में स्टेज पर महिलाएं अश्लील नृत्य कर रही हैं वह भी जब उनके पार्टी का एक प्रतिष्ठित नेता वेंटिलेटर पर है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का पद बहुत ही सम्मान जनक पद होता है उन्होंने इस पद की अवहेलना की है उस नेता को जरा भी ख्याल नहीं आया जो जिंदगी मौत के बीच वेंटिलेटर में सांसें भर रहे हैं माननीय डॉ मेघराज ने कहां हरियाणा में सरकारी स्कूलों में साइंस का विषय है खत्म कर दिया है खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता को लूटने का काम किया है|
जनता इनको चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगी सरपंच गिर्राज जटाला ने महारैली में आए अतिथियों एवं जन समूह का तहे दिल से धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया | इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रुप में आए डॉ मेघराज हरियाणा प्रदेश प्रभारी,डॉ महेश हरियाणा प्रदेश प्रभारी,सीपी सिंह प्रदेश प्रभारी,एडवोकेट नेतराम हरियाणा प्रदेश सचिव,डॉक्टर प्रकाश भारती हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष,मनोज चौधरी,हरियाणा प्रदेश सचिव सरदार उपकार सिंह,रतिराम जिलाध्यक्ष जिला फरीदाबाद,कमल दत्त गौतम जिला अध्यक्ष पलवल,गिर्राज जटोला सरपंच,एवं बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ,एनआईटी 8 ,हाजी करामात अली,तैयब हुसैन हथीन सुरेश,सरपंच ततारपुर,ओम सिंह, देवास सरपंच गदपुरी,फतेह नंबरदार,यादराम,रघुवीर सिंह, विकास अटाली,धीरज,संदीप जमालपुर,सुरेंद्र शेट्टी,अशोक कृष्णपाल,सहरला दुबे सरपंच चोपता,कमरुद्दीन,सुधीर त्यागी और चरण सिंह नरियाला आदि गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे |