Breaking News

बच्ची से छेड़छाड़ मामले को लेकर पुलिस कमिश्रर से मिले शहर के व्यापारी नेता

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:12 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी के पिता और भाई द्वारा बच्ची के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रधान रामजुनेजा की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न बाजारों के प्रधानों ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से उनके सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय पर मुलाकात की | इस दौरान प्रधान रामजुनेजा ने जहां पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह का आरोपी अनूप गर्ग को तुरंत गिरफ्तार किए जाने पर आभार जताया वहीं उन्हें आरोपी के भाई और पिता द्वारा पीड़ित परिवार को दी जा रही धमकियों के बारे में भी बताया |

जुनेजा ने यह भी बताया कि आरोपी के परिजनों ने अपने घरों पर ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है,जिससे पीड़ित परिवार के घर के भीतर होने वाली हर निजी गतिविधियों को वह देख सकते है इसलिए इस प्रकार के कैमरों को या तो हटाया जाए,अन्यथा इन्हें सीमित दायरे तक रखा जाए | पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने व्यापारियों की पूरी बातें गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद तुरंत सेक्टर-7 एसएचओ को फोन करके उन्हें इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर आरोपी के पिता व भाई ने धमकी दी है तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें और सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी पुलिस कमिश्रर ने एसएचओ को सख्ती से जांच करने के आदेश दिए |

 

पुलिस कमिश्रर ने स्पष्ट कहा कि अपराधी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले को किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के अमानवीय कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि समाज में ऐसे कृत्यों की कभी पुनरावृत्ति न हो सके। पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही का सभी व्यापारियों ने आभार जताया | प्रधान रामजुनेजा ने कहा कि पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाब हो रही है और अब व्यापारी व दुकानदार वर्ग भी पुलिस की कार्यशैली से पूरी तरह से संतुष्ट है | खासकर लॉकडाउन में पुलिस की कार्यशैली काबिले तारीफ रही है | इस अवसर पर नीरज मिगलानी,प्रेम खट्टर,वासदेव अरोड़ा,देवेंद्र रातरा, सागर दुआ,बलजीत सिंह अरोड़ा,हरी किशन वर्मा,रवि डूडेजा,राजकुमार गर्ग,विनोद आहूजा,नवल आर्य,पप्पू वर्मा,बोधराज मक्कड़,हुकम चंद ये सभी व्यापारी मौजूद थे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …