रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बीगोद 28 अगस्त—- थाना क्षेत्र मोटा खेड़ा के निकट माताजी खेड़ा गांव के पास आज शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 12 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीण नारायण ने बताया मोटा खेड़ा गांव के निकट माताजी खेड़ा गांव के पास जंगल के मोटरा खेड़ा निवासी मांगीलाल पिता नंदलाल गुर्जर आज शाम को जंगल में शाम को बकरियां चरा रहा इसी दौरान बारिश होने से बकरियां पास खेजड़ी पेड़ के नीचे चली गई जिस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 4 बकरे वह आठ बकरियां की मौके पर मौत हो गई मांगीलाल बाल-बाल बच गया सूचना पर गिरदावर तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे।