Breaking News

टीकाकरण के लिए आगे आये व जागरूकता फैलाये ब्यापारी:अक्षय दूबे

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर

गाजीपुर:कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की ओर से टीकाकरण करके बनाई जा रही सुरक्षा चेन के लिए लोग आगे आने लगे है.

जनपद के कारोबारी गाजीपुर ईट भट्ठा ऑनर्स एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अक्षय दूबे ने आज वैक्सीन की पहली डोज लगवाया.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अभियान के तहत सुरक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य का अपना व पूरे समाज का ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन के महा अभियान में शामिल होते हुए मैने वैक्सीन लिया।

इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि जनपद के सभी उद्यमी व व्यवसाई साथ इस अभियान बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें और किसी भी भ्रांति का शिकार ना हो ना होने दें।

टीकाकरण के बाद भी दो गज दूरी माक्स है जरूरी जैसी बातो का जरूर ध्यान रखना बेहद जरुरी है ताकि हम अपने साथ पूरे परिवार को सुरक्षित रख सके.

श्री दूबे ने ईंट व्यसाइयो व अन्य कारोबारी लोगो से भी टीकाकरण के इस महाभियान मे आगे आकर सहयोग करने की भी अपेक्षा की है.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …