बरेली।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पोषण समिति की बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की बैठक में पोषण समिति की बैठक कराया करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास विभाग आपस में समन्वयन बनाकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जो बच्चा अतिकुपोषित है उसी बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि 15 बच्चों को चिन्हित कर वेटिंग सूची बनाए।
उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनवाडी केन्द्रों पर बेबी मशीन उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्यान का वितरण समय से कराया जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन सीडीपीओ के द्वारा कार्य करने में शिथिलता बरती जा रही है उनका स्पष्टीकरण लेते हुये वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिये कि एएनसी रजिस्टर ठीक से देख ले। उन्होंने जिल कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि कुछ आंगनवाडी केन्द्रों को माडल बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी, सीडीपीओ, डी0सी0 मनरेगा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट कपिल यादव ibn24x7news बरेली