जिले के मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन आज विकास खण्ड हनुमानगंज के अन्तर्गत आने वाले गोठहुली ग्रामसभा का औचक निरीक्षण किया,मौके पर पहुंचे सीडीओ ने एडीओ पंचायत और अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया साथ ही साथ ग्रामवासियों द्वारा कई दिनो से कि जा रही नाली के विषय मे शिकायत को भी संज्ञान मे लेकर उक्त मौके का निरीक्षण किया
जिसमे ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कि गई अनियमितता व अधुरे पड़े कार्यो को देखकर सीडीओ ने अपनी नाराज़गी जताई साथ ही साथ यह निर्देश भी दिया कि बाकि के अधुरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पुरा काराए जाने के साथ शौचालय और आवास के सम्बन्ध मे भी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया