Breaking News

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाएं ईद-मुस्लिम धर्मगुरु

ईद के दिन देश में जन्म ले रही बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें।

 

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर।ईद उल फितर के मौके पर गोरखपुर शहर के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु एवं समाजसेवी हाफिज व कारी मोहम्मद जिकरुल्लाह ने विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ईद का त्यौहार बेहद सादगी गोभी प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर ही मनाएं।वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु एवं समाजसेवी हाफिज व कारी मोहम्मद जिकरुल्लाह ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी इंतिहाई नासाजगार हालात में ईद हो रही है। कोविड_19की यह दूसरी लहर पहले के बनिस्बत काफी खतरनाक साबित हो रही है। इस दानव रुपी महामारी ने हमारे लाखों अहले वतन को हमसे जुदा कर दिया। हजारों परिवारों में अभी मातम छाया है। उन्होंने कहा कि हमारे आपके लिए फर्ज है कि हम सभी अहले वतन के सुख दुख में बराबर के हिस्सेदार बने। साथ ही साथ उन्होंने दर्दमंदाना गुजारिश करते हुए कहा कि बेहद सादगी और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही ईद का त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि ईदगाह या मस्जिदों में ना जाकर घर में ही इबादत करें। आपस में एक दूसरे से हाथ या गले ना मिल कर सिर्फ सलाम दुआ तक सीमित रखें रहे। बिना सांस जरूरत के घर से बाहर कतई ना निकले। यदि जरूरत पर बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं और आपसी दूरी बनाए रखें। हाफिज व कारी मोहम्मद जिकरुल्लाह ने कहा कि ईद के मौके पर गरीब यतीम मिस्कीन कमजोर नादार लोगों का खास ख्याल रखें और इनकी हर तरह की मदद करें। अल्लाह बेहतरीन अजर देने वाला है।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …