बीगोद 19 नवंबर— राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोजवा में राष्ट्रीय एकीकरण दिवस इंदिरा गांधी जयंती उत्सव विद्यालय में संस्था प्रधान मथुरा लाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला है विचार व्यक्त किए स्थानीय विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता श्याम लाल धाकड़ श्रीमती कमलेश मीणा वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार रमेश मीणा रामरथ मीणा व शंकर लाल जाट ने इंदिरा गांधी के
जीवन के बारे मे बताया, कहा कि इंदिरा जी दूरदृष्टि पक्का इरादा कड़ी मेहनत के सिद्धांत को प्रतिपादित किया। विद्यालय में राष्ट्रीय एकीकरण दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्याम लाल धाकड़ ने किया|
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान