बलिया पॅ. तारकेश्वर पाण्डेय स्वतन्त्रता संग्राम के अमिट हस्ताक्षर पे स्वतन्त्रता संग्राम में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता प० तारकेश्वर पाण्डेय के स्मृति दिवस समारोह के अवसर पर सतीश चन्द्र कॉलेज चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यापण के पुष्चात् उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि पाण्डेय जी एक महान शिक्षाविद एवम् मनीषा थे। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. शत्रुघ्न पाण्डेय ने उन्हें समाजवाद का मसीहा बसलाया, पाण्डेय जी के पुत्र स्वं समिति के अध्यक्ष इंजीनियर जे.पी. एन. पाण्डेय ने उन्हें शिक्षा का आलोक पुरुष बतलाया वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप चौबे ने उन्हें कुशल पत्रकार व सम्पादक बतलाया | पूर्व प्रधानाचार्य व सपा नेता चन्द्रशेखर उपाध्याय ने पांडे जी के द्वारा किए गए सत्य राजनीति को उजागर किए वही शिवाधार पांडे जी ने बताया की यह एक महान आत्मा थे एवं जनहित के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौबे, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाथ ओझा दिनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय कपिलदेव पाण्डेय, शिवाधार पाण्डेय कांग्रेसनेता शिव प्रताप ओझा .वंशरोपन पण्डेय, अजित कुमार पाण्डेय, शंभू नाथ शर्मा, सीता राम यादव, नरेन्द्र देव पाण्डेय, अनिल पांडेय एडवोकेट, सुधीर श्रीवास्तव एडवोकेट , राम अवतार सरावगी , प्रेम प्रकाश पाण्डेय अशोक कूवर प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, सुशील कुमार पांडे, जाकिर हुसैन, संतोष चौषे, प्रधाचार्य शैलेद्र कुमार मित्रा, प्रदीप तिवारी, मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया