Breaking News

सिसवा में खुशी का जश्न अनुच्छेद 370 के कारण रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

सिसवा बाजार महाराजगंज
कोई भी नियम या कानून पालन करने के लिए बनाए जाते हैं लेकिन बदलते परिवेश में कभी-कभी उन नियमों में परिवर्तन करना पड़ता है परिवर्तन के इसी संदर्भ में आज सिसवा बाजार नगर में युवाओं द्वारा केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा 5 अगस्त 2019 को लोकसभा में ऐतिहासिक प्रस्ताव लाकर हटाए गए अनुच्छेद 370 के दो वर्ष पूरे होने की खुशी में “अनुच्छेद 370 से आजादी” का जश्न मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट अमित जायसवाल ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश को विभाजन की ओर धकेलने वाला अनुच्छेद था जिसके अस्तित्व में होने की वजह से अन्य राज्य भी विशेष दर्जे की मांग करने लगे थे। इस दौरान अंशुमान पांडेय ने कहा कि इस अनुच्छेद के होने से जम्मू कश्मीर का सामान्य नागरिक खुद को देश के अन्य हिस्सों से कटा हुआ महसूस करता था तथा राज्य विकास की मुख्यधारा से कट गया था जबकि अनुच्छेद 379 के खत्म होने से जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख का पूर्ण विकास का लक्ष्य पूरा होगा एवं यह सभी क्षेत्र देश की मुख्य धारा से एकरुपेण होंगे आगे गणेश खरवार ने कहा कि वहाँ के व्यापारी बार बार बन्दी के घोषणा से व्यापार में काफी नुकसान उठाते थे अब बन्दी के झंझट से उनको मुक्ति मिली है।
इस दौरान सूरज पांडेय, विश्वजीत चौबे,सागर गोंड, राकेश कन्नौजिया,रिषभ पांडेय समेत तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …