Breaking News

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पूर्ण लाक डाउन को संशोधित करने का किया आग्रह और दिए सुझाव

मनेन्द्रगढ़ – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने कोरिया कलेक्टर को मनेंद्रगढ़ एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों और क्षेत्र की जनता के हित में 11 अप्रैल से कोरिया जिले में किये जा रहे लॉकडाउन के आदेश को संशोधित करने की मांग सुझाव के साथ की है, मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरिया जिले में स्थित इतनी ज्यादा गंभीर नही है कि इस तरह का लॉक डाउन लगाया जाए। कल 9 अप्रैल की पॉजिटिव रिपोर्ट में कोरिया जिले में 78, पड़ोसी जिला पेंड्रा, सूरजपुर और अंबिकापुर में 78, 119 और 202 केस थे फिर भी सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर पेंड्रा गौरेला मरवाही आदि जिलों में भी लॉक डाउन नही लगाया गया है ,बल्कि उक्त जिलों में सिर्फ समय संशोधित किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष के लॉक डाउन से हुए नुकसान से अभी आम जनता एवं व्यापारी आज तक संभल नहीं पाए हैं और उसके बावजूद एक बार और लॉक डाउन बर्दास्त नहीं कर पाएंगे। इस तरह अचानक लॉक डाउन लगाने से दैनिक जीवकोपार्जन करने वाले गरीब लोग ओर दैनिक मजदूरी करने वाले पूरी तरह असहाय हो जाएंगे और उनका अपने परिवार का भरण पोषण करना असंभव सा हो जाएगा। नवरात्रि एवं रमजान जैसे बड़े त्योहार इसी समय हैं और ऐसे समय इस तरह का सम्पूर्ण लॉक डाउन लगने से दैनिक जीवकोपार्जन करने वाले लोगों के सामने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण असंभव हो जाएगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने उक्त अति आवश्यक बिन्दुओ पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विचार करते हुए अन्य जिलों की तरह कोरिया जिले की आम जनता किसानों एवं व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए पूर्ण बंदी की जगह समय में संशोधन किये जाने का आग्रह किया है।

About IBN NEWS BAHRAICH

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …