ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया इस अभियान को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए कमला पति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर मे बनाए गए बूथ का शुभारंभ रविवार को डीएम द्वारा बच्चे को पोलियो ड्रॉप की खुराक पीला कर अभियान की शुरुवात की । जन्म से पाँच वर्ष तक के नवजात को पोलियो रोधी दवा पिला कर की गई |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि यह दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है । पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जिससे पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है।
पोलियो या पोलियोमेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है । पोलियो वायरस से होता है । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है ।
उन्होने बताया कि इस चरण के लिए जन्म से पाँच वर्ष तक के 3.29 लाख सम्भावित बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस चरण के लिए जिले भर में 984 बूथ बनाए गए हैं । ट्रांजिट 36 साथ ही 24 मोबाइल टीम भी बनाई गई है इसके साथ ही अभियान के 624 टीमें बनाए गए हैं जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगे।