ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली में एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार अपराध-अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कन्दवा थाना पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी व 15 हजार इनामिया बदमाश इंदल बिंद पुत्र नारायण बिंद निवासी ग्राम मथुरापुर थाना कन्दवा जनपद चंदौली को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी कन्दवा अशोक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर गैंगेस्टर सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं और उसपर 15000 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।