ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली से है, जहां पार्टी हाईकमान से मिले निर्देशों के तहत जनपद के सपा नेता व कार्यकर्ता तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने पर रणनीति तैयार कर रही है। वही जनपद प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने को सपा के जनपद स्तरीय दिग्गज नेताओं को नजर बन्द करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
विदित हो कि सैयदराजा में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों से किसान बिल के विरोध में ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह व थाना प्रभारी सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत ने मयफोर्स सहित नगरीय-ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर टैक्टर चालकों तथा संचालकों को टैक्टर रैली में शामिल होने से मना किया गया।
साथ ही टैक्टर संचालको को किसी को टैक्टर देने या कही जाने की भी मनाही की गई है। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि सैयदराजा क्षेत्र के सभी 10 पेट्रोल पंप व सभी 210 ट्रैक्टर संचालकों को धारा 149 के तहत नोटिस दी गई है। जिसके उल्लंघन पर कार्यवाही सुनिश्चित है।
जनपद प्रशासन द्वारा सपा के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को उनके घर पर नजर बन्द कर दिया गया है। वहीं सपा के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि जनपद के समस्त तहसीलों में सपा नेताओं के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी जो पूर्व प्रस्तावित है।