ब्यूरो रिपोर्ट ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली के मुगलसराय इलाके के जी टी आर ब्रिज पर अधिवक्ताओं ने शहर में आए दिन लग रहे जाम को लेकर प्रदर्शन किया और चंधासी से लेकर अलीनगर तक व आलू मिल तक फ्लाईओवर बनाने की मांग की । प्रदर्शन करते हुए मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय मिनी महानगर है , यहां एशिया का सबसे बड़ा यार्ड है और यह शहर अब दीनदयाल नगर के नाम से जाना जाता है, शहर में आए दिन वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है ,
जिसकी वजह से अधिवक्ताओं को कचहरी पहुचने मे व यहां के लोगो को मुख्यालय पर पहुंचने मे काफी परेशानी व विलंब हो जाता है। जाम से लोगों का चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होने कहा कि मुगलसराय चंदौली जनपद की आर्थिक राजधानी है, यह शहर लाल बहादुर शास्त्री की जन्म स्थली है तथा अब यह शहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाता है । कहां कि यहां के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे जो कि विकास पुरुष कहे जाते हैं ,उनसे मुगलसराय के लोगों की लंबे समय से मांग रही है , कि यहां चंधासी से लेकर अलीनगर व आलू मिल तक एक फ्लाईओवर बना दिया जाए और शहर के अंदर वाहनों को खड़ा करने के लिए एक या दो स्टैंड बना दिया जाए , जिससे जाम से निजात मिल सके परंतु आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के पूर्व महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढी एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय शहर में फ्लाई ओवर का होना अत्यंत जरूरी है। यहां जाम की समस्या से रोज जनता जूझ रही है। इसके लिए पूर्व में भी अधिवक्ताओं ने कई बार प्रदर्शन किया है, परंतु जाम से अभी तक निजात नहीं मिली है, यहां काफी परेशानी होती है, अधिवक्ता भीड़ में फ॔स जाते हैं , लोगों को मुख्यालय जाने में विलंब हो जाता है । अतः हम मांग करते हैं कि अति शीघ्र मुगलसराय नगर में फ्लाईओवर बनाया जाए इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी एडवोकेट ,रमेश शर्मा एडवोकेट शिवानंद जी एडवोकेट ,आलोक त्रिपाठी एडवोकेट, संतोष मुन्ना एडवोकेट,मनीष तिवारी एडवोकेट ,कमलेश पांडे एडवोकेट मंटू उपाध्याय एडवोकेट। संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।